ट्राले पर से पोकलेन गिरी नीचे दबे किशोर का पैर कटा

ट्राले पर से पोकलेन गिरी नीचे दबे किशोर का पैर कटा
सह संपादक शैलेन्द्र 9424066007
पारा। अब से कुछ देर पहले पारा के बख़तपुरा में एक ट्राले पर से  पोकलेन गिर गई जिसमें में एक किशोर का पैर पोकलेन के नीचे आने से कट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12 बजे के लगभग पारा के बख़तपुरा में ट्रक में से पोकलेन का बेल्ट टूट गया जिससे पोकलेन मशीन सड़क पर जा गिरी।  जिसमे एक किशोर का पैर मशीन के नीचे दबने से कट गया। बताया जाता है कि  मशीन पारा के एक व्यापारी ने खरीदी थी और कम्पनी द्वारा ट्रक से इसकी पारा डिलीवरी होनी थी। इसी डिलेवरी के दौरान पारा के बख़तपुरा में ट्रक से पोकलेन  मशीन के बांधने का बेल्ट टूट गया और फिसल गई। जिससे वहीं थोड़ी दूर खड़े एक ग्रामीण किशोर जो एक बाइक के पीछे सवार था उसके 1 पैर का घुटने से नीचे का हिस्सा कट कर मशीन के नीचे रह गया।पारा स्वाथ्य विभाग ने प्राथमिक उपचार कर झाबुआ रेफर कीया खबर लिखे जाते समय बीच सड़क पर हुए हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था तहस नहस हो गई। किशोर ग्राम वडलीपाड़ा का बताया जा रहा है।