प्रजापति समाज ने मनाई भगवान दक्ष प्रजापति जयंती।

प्रजापति समाज ने मनाई भगवान दक्ष प्रजापति जयंती।
   थांदला प्रजापति समाज के द्वारा प्रजापति भवन में भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील जी पणदा,श्री सुनील जी पणदा ,श्री डी के उपाध्याय,श्री जगमोहन जी राठौर, श्री अशोक जी अरोड़ा, श्री किशोर जी आचार्य, श्री महेश जी प्रजापति मेघनगर,श्री सचिन जी प्रजापति मेघनगर,ने अपने उद्बोधन समाज में दिए।मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान दक्ष की पूजा अर्चना के साथ कार्य क्रम का प्रारंभ किया गया। श्री राठौर ने भगवान दक्ष का प्रजापति समाज के साथ संबंधों के पौराणिक आधार पर बहुत ही प्रभाव पूर्ण प्रतिपादन किया । श्री उपाध्याय ने मानस के साथ साथ कुंभ के महत्व को सनातन के महाकुंभ से जोड़कर कुंभकार को इसका मुख्य अंग बताया।वही श्री अरोड़ा जी ने कुम्हार के पुरुषार्थ को पवित्र और बिना मिलावट का वैज्ञानिक कार्य बताया, जिसका प्रमाण पुरातत्व में संपूर्ण विश्व में अवशेष के रूपो में मिलते है।श्री सुनील जी ने कहा की प्रजापति समाज मिट्टी को पीट पीट कर उसे अग्नि की तपन से पकाकर संपूर्ण समाज को इस पंच तत्व से निर्मित पात्रों को प्रदान करता है,आपने प्रजापति को ब्रह्मा का रूप बताकर कहा कि जिस प्रकार गुरु अंदर बाहर से मानव का निर्माण करते है उसी प्रकार प्रजापति भी कुंभ को आकार प्रदान कर समाज को एक धारा से जोड़ते है। श्री जगदीश जी श्री हंसराज जी, श्री रामजी रायपुरिया श्री राजेश जी झकनावाड़ा से भी समाज के अतिथियों ने शिरकत की।समाज के अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति,सचिव नंदकिशोर ने सभी अतिथियों का स्वागत समाज की ओर से किया,।कार्यक्रम का संचालन मोहन प्रजापत ने किया तथा आभार जगदीश प्रजापति (पार्षद)ने माना।