आग लगने से दिव्यांग युवक की झुलसने से मौके पर हुई मोत

आग लगने से दिव्यांग युवक की झुलसने से मौके पर हुई मोत
सह संपादक शैलेन्द्र राठौर 9424066007
पारा । यहाँ से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम पिथनपूर में आज सूबह एक मकान मे आग लगने से दिव्यांग युवक की झुलसने से मोत हो गई।
 उक्त जानकारी देते हुवे पारा पुलिस चौकि प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे ग्राम पीथनपुर के भूरिया फलिये में पार सिह भूरिया के मकान में दिया लगाने से पास ही रखे प्लास्टिक की थैली आग लग गई जिससे घरेलू दुकान में रखे प्लास्टिक की थैली कुरकुरे वेफरर्स आदि अचानक आग पकडली।  वही दुकान पर बैठे दिव्यांग लड़के  कलसिंह पिता पारसिह उम्र 25 वर्ष की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई।  बताया जाता है कि अचानक लगी आग ने इतना विकराल रूप लेलिया की दिव्यांग कलसिंह को निकलने का मौका हु नही मिला।
 घटना की सूचना मिलते ही पारा पुलिस चौकि प्रभारी सहित एएसआई अरुण गौयल शिवकुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा बना कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा पर लाये जहा से शव परिक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया।
 पारा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।