वार्ड क्रमांक11 में घमासान ........ज्योति नागर,शीतल चौहान, प्रवीणा सेठिया मुख्य दावेदार

वार्ड क्रमांक11 में घमासान ........

ज्योति नागर,शीतल चौहान, प्रवीणा सेठिया मुख्य दावेदार

मनीष वाघेला
थांदला - ,, नगर परिषद में पार्षद पद के चुनाव उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय तक नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ दिखाई दी । वार्ड क्रमांक 11 से पूर्व में प्रमुखता से श्रीमती भूमिका आशीष सोनी का नाम आया था किंतु राजनीति समीकरण हर पल बदलते है सूत्रों की माने तो श्रीमती भूमिका आशीष सोनी के अलावा आज प्रथम पायदान पर तीन उम्मीदवार ताल ठोक कर अपनी दावेदारी कर रहे है सर्व प्रथम कांग्रेस समर्थित शीतल आनंद चौहान इनकी पृष्ठ भूमि बेदाग है इन्हें राजनीति विरासत में मिली है पूर्व पार्षद रह चुके है ईमानदारी का तमगा इनके नाम के साथ जुड़ा है दूसरा नाम भाजपा समर्थित ज्योति विपिन नागर का है वार्ड में एक संस्कारित परिवार के रूप में जाना जाता है सफल व्यापारी व अनेको धार्मिक संगठनो की अगुवाई करते है वही एक नाम और है जो किसी परिचय का मोहताज नही है ब्लड डोनेशन टीम की नींव रखने वाले जन, जन के लाडले नगर हित मे जी जान लगाने वाले प्रवीणा महेन्द्र सेठिया ( अजय सेठिया) का नाम आता है ये तीन वो चेहरे है जिन्हें वार्ड 11 में अपार जन समर्थन मिलने की मुख्य वजह हसमुख मिलनसार सरल स्वभाव के साथ साथ वार्ड में हमेशा सक्रिय दिखाई देते थे । वार्ड क्रमांक 11 के समीकरणों को देखते हुए अब भाजपा को इन्ही चेहरे को आगे बढ़ाना होगा अगर दोनों ही पार्टी इन नामों पर गौर करेगी तो निश्चित रूप से वार्ड विकास के साथ नगर का विकास संभव है।
बहरहाल जो भी हो इस चुनाव में नगर के समस्त वार्डो में दोनों ही पार्टी समर्थित उम्मीदवार जी जान से पार्षद बनने को उत्साहित है वही कुछ उम्मीदवार टिकिट नही मिलने पर बागी भी बन सकते है।
अब देखना यह है कि पार्टी जितने वाले उम्मीदवारों को टिकिट देती है या अपने हमराही को ही उम्मीदवार घोषित कर देगी अगर ऐसा होता है तो दोनों ही पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना होगा।

(नोट :- खबर वार्ड परिक्रमा कर मतदाताओं के विचार जानने के बाद प्रकाशित की गई)