भाजपा की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट में हुई गड़बड़
जिस उम्मीदवार ने नामांकन ही नहीं भरा उसको घोषित किया अधिकृत प्रत्याशी
थांदला - बड़े मंथन के नगर परिषद चुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है । भाजपा की उम्मीदवारों की सूची में वार्ड नंबर 11 से नितिन नागर को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है जबकि नितिन नागर ने चुनाव के लिए नामांकन ही नहीं भरा था । इसके बारे में जब हम ने जानने की कोशिश की तो पता चला कि पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में त्रुटि (मिस प्रिंट) हुई है। क्रमांक 11 से ज्योति विपिन नागर को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया।












