मनीष वाघेला
मंगलवार बुधवार दरमियान रात में बदमाशों ने ऐसी ही एक चोरी की घटना को अंजाम दिया, नगर के वार्ड क्रमांक 4 में जोकि चौधरी गली के नाम से प्रख्यात है , यहां बदमाशों ने एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमें से एक घर सुना था एवं दूसरे घर में लोग सो रहे थे। वार्ड नंबर 4 के निवासी अजगर काली देवी एवं इमरान काली देवी के घरों में बदमाशों ने धावा बोला, इमरान कालीदेवी वाला ने बताया कि बदमाश किचन की खिड़की निकालकर घर के अंदर घुसे वह घर में रखी दुकान की सिल्लक तकरीबन 15 हजार रुपए चोरी कर ले गए अब जबकि पूरे घर का सामान बदमाशों ने बिखेर दिया। समीप के ही उनके भाई अजगर काली देवी के घर में छत पर से घुसे, पूरे घर का सामान तिजोरी आदि बिछड़कर 30 से 40 हजार रुपए नकदी एवं दो अंगूठियां सहित अन्य सामान ले उड़े। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घटना का जायजा लिया, फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, बदमाश कितनी संख्या में आए थे वह अनुमानित कितना सामान लेकर गए हैं अभी इसकी पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई हैं।












