*आज थांदला आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान*

*आज थांदला आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान*
मनीष वाघेला
थांदला - नगर परिषद चुनाव में अब थांदला में भाजपा अधिकृत प्रत्याशियो के लिए अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इंट्री हो गई है । आज शिवराज सिंह चौहान नगर परिषद के 15 वार्डो में भाजपा प्रत्याशीयो के लिए सभा को सभोतित करेगे । मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान रविवार को दोपहर 2:00 बजे थांदला में शिरकत करेंगे। 
मुख्यमंत्री दोपहर 1:25 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा थांदला आएंगे, नगर के अंबेडकर भवन के पास टंट्या मामा बस स्टैंड पर सभा को संबोधित करेंगे। एक घंटा 15 मिनट मुख्यमंत्री थांदला में रहेंगे और वापसी 2:40 पर रहेगी ।
मुख्यमंत्री के थांदला प्रवास दिनांक 25 सितंबर के कार्यक्रम के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजनी सिंह द्वारा हेलीपेड एवं सभा स्थल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। 
इस दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, अपर कलेक्टर श्री एस.एस मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।