*सही उम्मीदवार का चयन ही भाजपा को जीत दिला सकता है*
*कांग्रेस का गढ़ जीतने के लिए भाजपा को मास्टर स्ट्रोक की जरूरत*
थांदला - () नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 मुस्लिम बाहुल्य वार्ड है । यह वार्ड हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता है यहां से कांग्रेस अपनी जीत को इस बार भी सुरक्षित समझ रही है हर बार कांग्रेस को वार्ड नंबर 13 से उम्मीदवार का चयन करने में बड़ा मंथन करना पड़ता है लेकिन इस बार कांग्रेस को ज्यादा मंथन करने की आवश्यकता नहीं है और यहां से फरजमान पठान मजबूत दावेदार बनकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी बन सकते हैं। फिलहाल कांग्रेस का कोई अन्य उम्मीदवार इस वार्ड से दावेदारी मजबूती के साथ पेश करता हुआ नजर नहीं आ रहा है इसलिए कांग्रेस को फरजमान पठान को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाने में लिए माथापच्ची करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
अगर बात करें भाजपा के दावेदाओ की तो वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा की ओर से फिलहाल गुलरेज आलम खान (राजा), श्रीमती आरती सिसोदिया, व श्रीमती शुसीला देवी पोरवाल 3 नाम चर्चा में। कांग्रेस की ओर से फरजमान पठान अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में रहते हैं तो फिर भाजपा को अपने उम्मीदवार का चयन करना थोड़ा माथापच्ची वाला लग रहा है। सूत्रों की माने तो सुशीला पोरवाल व गुलरेज आलम में से किसी को टिकट भाजपा की ओर से दिया जाएगा।
अब अगर भाजपा सुशीला पोरवाल को टिकट देती है तो मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में ही मुस्लिम वोट हासिल करना भाजपा के लिए चुनौती साबित हो सकता है।
भाजपा गुलरेज आलम को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाती है तो भाजपा के प्रतिबंध मतदाताओं के साथ गुलरेज आलम के मुस्लिम के वोट भी भाजपा को मिल सकते हैं। सूत्रों की माने तो गुलरेज आलम (राजा) पठान फैमिली से आते हैं वही कांग्रेस के उम्मीदवार माने जा रहे फरजमान पठान के वोट बैंक में सेंध आसानी से लगा सकते।












