अवैध सटटा खेलते हुए पकडा

अवैध सटटा खेलते हुए पकडा
   
मनीष वाघेला
  आज दिनांक 13.12.2022 को पुलिस थाना थांदला द्वारा विश्वसनीय मुखबीर सूचना के आधार पर सौरभ पिता निषाद निवासी थांदला, पंकज पिता मनोहरलाल जैन निवासी थांदला को अवैध रूप से हार जीत का दांव लगाकर सटटा अंक पर्ची लिखते पकडा मौके पर आरोपियों के कब्जे से 9400 रूपये तथा सटटा पर्चीया, पेन, मोबाईल फोन 02 जप्त किये जाकर आरोपियों के विरूद्ध 4 क सटटा अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों से उक्त प्रकरण में अन्य शामिल व्यक्तियों के संबंध में पुछते गोवर्धनसिंह निवासी थांदला, मोहम्मद निवासी थांदला, शानू निवासी थांदला, सददाम निवासी थांदला, फरूलाला ऊर्फ फरजमान निवासी थांदला के शामिल होना बताया । जिन्हे उक्त प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है।
 उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन तथा अअपु थांदला के मागदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कौशल्या चौहान, उनि अशोक बघेल, आरक्षक सत्येन्द्र, आरक्षक राजेन्द्र तथा अअपु कार्यालय से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 103 महेन्द्र, कार्यवाहक आरक्षक प्रगति की मुख्य भूमिका रही ।