मनीष वाघेला
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन, अति पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन मैं तथा झाबुआ एसडीओपी सुश्री बबीता बामनिया ,थांदला एसडीओपी श्री रविंद्र राठी ,पेटलावद एसडीओपी सुश्री सोनू डावर के निर्देशन में झाबुआ जिले मैं वाहन दुर्घटना व कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए ओवर लोडिंग वाहन व बसों के खिलाफ झाबुआ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें चालकों वह बस संचालकों को नियम नियमानुसार वाहन चलाने की और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई तथा यातायात नियमों के पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है जिसमें झाबुआ जिले मैं कुल 50 चालान व राशि 24100 की चालानी कार्रवाई की गई है और वाहनों के केरियर उतरवाए गए और उनको समझाइश दी गई












