*श्री राजेंद्र जयंत पाठशाला का शुभारंभ हुआ*

*श्री राजेंद्र जयंत पाठशाला का शुभारंभ हुआ*
    मनीष वाघेला

श्री राजेंद्र जयंत पाठशाला का शुभारंभ हुआ प्रतिदिन ७०-८० बच्चे जैन धर्म के विभिन्न नियम , सूत्र आदि कर रहे हे याद @वर्ष २००४ में पुण्य सम्राट पूज्य आचार्य जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा की प्रेरणा से प्रारम्भ हुई थी पाठशाला ।प्रभावना भी प्रतिदिन की जा रही हे@स्थानीय श्री ऋषभदेव बावनजिनालय परिसर में स्थित श्री राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर में ४ मई से प्रतिवर्षाअनुसार इस वर्ष भी श्री राजेंद्र जयंत पाठशाला का शुभारंभ के तत्वावधान मी सुबह ९ बजे प्रभु एव गुरू पूजन के पश्चात हुआ । श्रीसंघ व्यस्थापक मनोहर भंडारी सहित पदाधिकारीसदस्य भी उपस्थित थे ।पाठशाला संचालक सुश्रावक संजय मेहता ने बताया की पाठशाला ४५ दिवस तक प्रतिदिन चलेगी । श्री संजय मेहता सहित जयेश संघवी,श्रीमती कविता मेहता एव रचित कटारिया धार्मिक शिक्षक के रूप में निःशुल्क सेवाए दे रहे हे। पाठशाला प्रतिदिन सुबह ८/३० बजे प्रार्थना के साथ शुरू होती है। इसके पश्चात बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से वर्गीकृत कर जैन धर्म के सिद्धांत को सरल भाषा में समझाया जाता हे । साथ ही ५से १५ वर्ष के बच्चों को सामयिक ,ध्यान मुद्रा , प्रभु पूजन करने की विधि, प्रतिक्रमण सूत्र याद कैसे करे , क्रिया करते समय उपकरण का उपयोग कैसे करे आदि को बच्चों को सिखाया जा रहा हे। इसी प्रकार पाठशाला इन सभी बच्चों को विभिन्न “जैन धर्म “पर स्पीच देना , चित्रकला ,गहुली प्रतियोगिता आदि गतिविधियो के माध् ।यम से उनके जीवन को संस्कारित करने का प्रयास भी किया जाएगा । प्रतिदिन इन बच्चों को अभिभावको की और से प्रभावना भी वितरित की जा रही हे । फोटो आज बच्चों को ध्यान मुद्रा की विधि सिखाई गई।