ट्राइबल टीबी मुक्त भारत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के संकल्प के साथ ग्राम पंचायत परवलिया में पिरामल फाउंडेशन के सौजन्य से
पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न
परवलिया मनीष वाघेला
पीरामल फाउंडेशन के सौजन्य से ग्राम पंचायत परवलिया में ग्राम की सरपंच दीमा खुशाल सिंगाड़िया सचिव कन्हैयालाल डामेशा क्षेत्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रवीण धमानिया फाउंडेशन के संयोजक (प्रोग्राम लीडर) गणेश देपाले गांधी फेलो अंकित कोहरे एवं आशीष कुमार के साथ ग्राम की आशा कार्यकर्ता कांता मुनिया की उपस्थिति में ग्राम के पंच दिनेश गोरचंद मुनिया भावचंदजी, रूसिया रामचंद मुनिया, सरपंच के साथ स्वयं सहायता समूह के सीता नरेंद्र मुनिया व पदाधिकारियों के साथ कई ग्रामीण युवाओं ने बैठक में भाग लिया। जिसमे सर्वप्रथम भारत सरकार के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के विषय पर व्यापक प्रकाश गणेश देपाले द्वारा डाला गया व पिरामल फाउंडेशन संस्था के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इसी क्रम में प्रथम चरण के तहत थांदला विकास खंड के कुल पंद्रह ग्रामों में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से ट्राइबल टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवलिया का चिन्हांकन किए जाने पर सरपंच सिंगाड़िया द्वारा सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया गया व ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्वच्छता व जरूरी एहतियात के साथ अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर समय पर टीबी के शर्तिया उपचार (डोट्स ) से निशुल्क पूर्ण उपचार प्राप्त करने हेतु समझाइश दी गई । जिस पर सचिव डामेशा द्वारा कार्य योजना बनाकर क्षेत्र के लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजन में जन धन सुविधा देने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया। गांधी फेलो बिहार के श्री अंकित कोहरे द्वारा शासन के टीबी मुक्त ग्राम पंचायत हेतु योजना के संबंध में विस्तार से पटल पर जानकारी प्रस्तुत की। आशा कार्यकर्ता मुनिया द्वारा डॉट्स उपचार की पद्धति के बारे में अपनी बात रखी। ज्ञात रहे निर्धारित की गई कार्य योजना अनुसार शीघ्र ही परवलिया में व्यापक सुविधाओ के साथ टीबी निदान हेतु अत्याधुनिक निदान तकनीक ट्रू-नोट से रोगियों के बलगम का बेक्टरियल परीक्षण किए जाने हेतु शिविर लगाए जावेगे। जिसका शीघ्र ही सामुदायिक सूचना शिक्षा संप्रेक्षण कार्य किया जावेगा। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रवीण धमानिया द्वारा टीबी रोग के लक्षण निदान व उपचार पर विस्तृत जानकारी सामुदायिक जनो को दी गई व बच्चो के टीकाकरण वर्तमान मौसमी बीमारियां से बचाव हेतु साफ सफाई के महत्व पर बल दिया गया। प्रथम चरण में ही परवलिया को टीबी मुक्त करने हेतु भरसक प्रयास व जरूरी नवाचार हेतु सहयोग का आश्वासन पिरामल फाउंडेशन को दिए जाने पर एक स्वर चर्चा कर सामूहिक टीबी मुक्त परवलिया का संकल्प लिया गया।












