मानगढ़ आरोहण की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पांच प्रतिभागियों ने झाबुआ जिले का नाम किया रोशन।*

*मानगढ़ आरोहण की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पांच प्रतिभागियों ने झाबुआ जिले का नाम किया रोशन।* 
   
(झाबुआ) मनीष वाघेला 

रविवार 1 अक्टूबर को मानगढ़ में मानगढ़ आरोहण नाम की प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में तीन राज्यों के 9 जिलों ने भाग लिया जिसमें सम्मिलित रूप से गुजरात राजस्थान व मध्यप्रदेश राज्यों को बुलाया गया था मध्यप्रदेश के तीन जिले के प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे जिस मे धार झाबुआ व अलीराजपुर सम्मिलित है इस प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागी पुरुष व पांच प्रतिभागी महिला सम्मानित हुए पुरुषों के दल में मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पांच प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थी व पंचम स्थान प्राप्त किया।हरीश गोयल,राकेश चौहान,नरेश मोहनिया,राजू गरवाल,अजीत परमार जबकि बहनों के समूह में राजस्थान राज्य के नाम प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार रहे।इस कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा संतरामपुर के लोगों द्वारा व ग्रामीणों के द्वारा किया गया।जिसमें क्रीड़ा भारती ने भी सहयोग दिया मुख्य वक्ता के रूप में कन्याकुमारी से निवेदिता दीदी का मुख्य रूप से बौद्धिक हुआ।कार्यक्रम के शुभ अवसर पर गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति अर्जुन सिंह राणा ने विजेता प्रथम द्वितीय व तृतीय सभी को ₹1000 विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान किया अर्जुन सिंह राणा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को जो स्पोर्ट्स में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं निशुल्क आवास भोजन व पढ़ाई के लिए विभिन्न योजनाओं संबंधित बहुत सारे ऑफर दिए।