अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय महा सम्मेलन 6-7 सितंबर को पुणे में
देश दुनिया के हजारों नाहर बंधु करेंगें शिरकत
थांदला। समाज उत्थान में संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिस संगठन का नायक सक्रिय होता है तो वह उस संगठन के सभी सदस्यों में ऊर्जा भर देता है। कुछ इसी तरह की ऊर्जा लेकर अखिल भरतीय नाहर बन्धु महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पी नाहर एवं कार्याध्यक्ष सुभाष एस नाहर नाहर बन्धुओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान में कार्य कर रहे है। इस बार
अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ का राष्ट्रीय महा सम्मेलन उनके गृह शहर में होने जा रहा है जो अनेक विशेषताओं को लिए हुए रहेगा। जानकारी देते हुए संघ के महासचिव अजय नाहर, मध्यप्रदेश प्रवक्ता राजेश नाहर (खेतिया) व सहयोगी पवन नाहर ने बताया कि नाहर बन्धुओं का दो दिवसीय मिलन आगामी 6 व 7 सितंबर को महारष्ट्र के पुणे शहर में आयोजित हो रहा है जिसमें संगठन के पितामह सायरचन्दजी नाहर की मौजूदगी में जैन तत्व ज्ञान, युवा संगठन की भूमिका, महिला संगठन को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए मोटिवेशनल स्पीकर्स के साथ भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में जहाँ नाहर कुलदेवी माँ भवानी के दर्शन मंगल आरती का लाभ मिलेगा वही श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर पूज्य श्री प्रवीण ऋषिजी मा.सा. के आशीर्वचन स्वरूप जिनवाणी श्रवण का लाभ भी प्राप्त होगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पी नाहर संग स्थानीय कमिटी ने देश दुनिया के समस्त नाहर बन्धुओं से इस महासम्मेलन में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा है कि आप अपने आने की तिथि व समय की सूचना पूर्व में ही उनके निजी मोबाइल नम्बर अथवा सम्मलेन के व्हाट्सएप ग्रुप में आवश्यक रूप से भेज दे ताकि उनके लिए आवास और निवास की व्यवस्था की जा सके। मध्यप्रदेश नाहर बंधु मालवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष बाबुलाल नाहर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र नाहर, मध्यप्रदेश संघ अध्यक्ष संजय नाहर, पुर्वाध्यक्ष डॉ प्रवीण नाहर, अरविंद नाहर, अनिल नाहर, राजेश नाहर, अभिषेक नाहर, मानमल नाहर, डुंगरप्रान्त के संयोजक पंकज नाहर, धर्मेंद्र नाहर, योगेंद्र नाहर, पवन नाहर, अंशुल नाहर आदि नाहर बन्धुओं ने सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए मध्यप्रदेश के समस्त नाहर बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निवेदन किया है।












