*धूमधाम से मनाया आई माता का प्राकट्योत्सव*
*रिपोर्टर -गोपाल बहूगुणा*
रायपुरिया पारंपरिक रूप से छत्रीय र्सिवी समाज रायपुरिया द्वारा गांव मैं दोपहर पश्चात आई माता का जन्मोत्सव भादवा शुदी बीज को धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत बैंड बाजा ढोल धमाकों के साथ समाज जनों द्वारा आई माता की प्रतिमा कि पूजा अर्चना कर बग्गी में विराजित कर शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होती हुई मैंन रोड से गरबा नाच गाने करते हुए निकाली गई । सभी समाज जनो द्वारा पारंम्परिक वेशभूषा पुरुष सफेद रंग की एवं महिलाएं लाल कलर की वेशभूषा में नजर आ रहे थे । शोभा यात्रा में आई माता की प्रतिमा पर जगह जगह पूजा अर्चनाकर पुष्प वर्षा की गई। एवं पुनः आई माता मंदिर पर शोभायात्रा पहुंचकर आरती एवं महा प्रसादी वितरण कर पूजन की गई।












