सत्यवादी सुरवीर की शोभायात्रा निकाली गई*

*सत्यवादी सुरवीर की शोभायात्रा निकाली गई* 
सत्यवादी सुरवीर की शोभायात्रा निकाली गई* 

*रिपोर्टर गोपाल बहूगुणा*
रायपुरिया (झाबुआ) प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुरवीर सत्यवादी तेजाजी महाराज का दशमी पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है  ग्रामीण अंचलों में किसानो व्यापारियों के लिए दशमी त्योहार महत्वपूर्ण रहता है घर के हर सदस्य दशमी के दिन वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर दर्शन के लिए जरूर जाते है। रायपुरिया के बस स्टैंड स्थित सत्य वीर तेज़ाजी महाराज के मंदिर में आज दर्शनार्थियों की खासी भीड़ रहती है । भादवा माह की दशमी के अवसर पर ग्राम में बड़े ही धूम धाम के साथ व बेंड बाजो के साथ सत्य वीर तेज़ाजी महाराज की शोभा यात्रा का स्वागत रामदेव जी समिति द्वारा मंदिर पर पुष्प माला पहनाकर आदर सत्कार किया गया। शोभायात्रा  निकाली गई,जिसमें शामिल पुरुष महिलाए बुजुर्ग ओर बच्चे शामिल रहे मन्नत धारी अपने निशान को उठाकर चल रहे थे और श्रद्धालुजन तेज़ाजी के जयकारे लगाते नाचते हुवे चल रहे थे। 
मान्यताओं के अनुसार वीर तेजाजी के नाम से रक्क्षा सुत्र बांधने  के नाम से चमत्कार होता है दशमी के दिन जहरीले जीव जंतु के काटने के दौरान बांधी जाने वाली ताती( रक्षा सूत्र ) को वीर तेजाजी मंदिर पर आज के दिन काटी जाती है। मनन्तधारी छतरी के निशान को चढ़ाते है और शोभा यात्रा में भी शामिल होते है। अंचल मैं इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है