मनीष वाघेला
थांदला / आज दिनांक 12 नवंबर को स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी में अनाज व्यापारी संघ के चुनाव सर्वसम्मतित से संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर विनोद बाफना उपाध्यक्ष अशोक तलेरा,प्रदीप वोरा,तेजमल राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष हेतु अनिल गादिया को नियुक्त किया गया साथ ही कार्यसमिति में मुकेश राठौड़,रामचंद राठौर,राहुल राठौर,यतींद दाईजी,हेमंत श्रीमाल को रखा गया
यह चुनाव सभी व्यापारी के बीच सहभोज के साथ सर्वसम्मति से संपन्न हुए ज्ञात रहे की अशोकतलेराकी जो की पूर्व व्यापारी संघ के अध्यक्ष रहे हैं उन्होंने लगभग 5 वर्ष अपना कार्यकाल बखूबी निभाया और हर व्यापारी को अपने साथ में रहकर चले अधिकारियों से भी उनका तालमेल अच्छा रहा लेकिन कुछ कतिपय तत्वों द्वारा उन्हें जिस प्रकार उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान वह बाद में भी बहुत परेशान करने का प्रयास किया गया लेकिन तलेरा अपनी व्यवहार कुशलकारी शैली से सभी व्यापारियों के बीच में बने रहे और अभी भी उन्हें वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दायित्व से वापस नवाजा गया ।
आयोजन का आभार यतींद्र दाईजी ने माना












