चुनावी समीकरण
वार्ड क्रमांक 02 की जागीरी दांव पर।
कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में वार्ड वासी
मनीष वाघेला
थांदला नगर परिषद चुनाव थांदला में घमासान मचा है इस बार दोनों ही पार्टियां समर्थित उम्मीदवार मैदान में है वहीं निर्दलीय उम्मीदवार ने दोनों पार्टियों के कान में तेल डाल रखा है वार्ड क्रमांक 02 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार पंकज रमेश चंद्र राठौर तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पवन शेताल मल नाहर मैदान में हैं दोनों में ही सीधा मुकाबला है राठौर समाज व जैन समाज बाहुल्य वार्ड में दोनों उम्मीदवार अपना जोर आजमा रहे हैं एक सर्वे के अनुसार भाजपा समर्थित उम्मीदवार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पवन नाहर के समक्ष बोने नजर आ रहे वार्ड में एक तरफा पवन नाहर के समर्थन में वार्ड वासी एक तरफा नजर आ रहे हैं पेशे से पत्रकार समाजसेवी निष्पक्ष निर्भीक अच्छे वक्ता के रूप में इनकी पहचान है सरल सहज धार्मिक प्रवृत्ति के पवन नाहर को अपार जनसमर्थन के रूप में वार्ड वासी का आशीर्वाद मिल रहा है।
बहरहाल परिणाम जो आए पर एक बात साफ है कि इस बार धनबल पूंजी पतियों को वार्ड वासी दरकिनार कर वार्ड विकास में सहभागी उम्मीदवार को ही विजयश्री का ताज बनाएंगे












