*भाजपा छोड़ कोंग्रेस में शामिल हुये*
*रिपोर्टर गोपाल बहुगुणा*
रायपुरिया विधानसभा चुनाव आने के पहले पेटलावद विधानसभा के कार्यकर्ता अभी तक 2500 से अधिक कार्यकर्ता कोंग्रेस में शामिल हुए । गांव रायपुरिया के पास के सामली, सलूनिया एव धन्यरुंडी से पूर्व जनपद सदस्य गट्टूलाल कांजी वसुनिया,विक्रम वसुनिया,भमर धन्ना मुणिया, प्रकास वसुनिया, व अपने साथ 30 से अधिक सदस्यो के साथ कोंग्रेस की सदस्यता विधायक वालसिंग मेड़ा की उपस्थिति में सदस्यता दिलवाई एव ,सुरेश जी मुथा, मनोहर सिंह राठौर, पूर्व सरपंच सुखराम मेड़ा,जीवन ठाकुर, किशोर देवड़ा,की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की साथ ही झाबुआ चौराहा रायपुरिया पर विधायक वालसिंग मेड़ा के नेत्रत्व में सेकड़ो कार्यकर्ता के साथ मे राहुल गाँधी को सुप्रिम कोर्ट द्वारा राहत मिलने की ख़ुशी का इजहार कर आतिशबाजी एव ढोल ढमाके के साथ मुह मीठा कर ख़ुशी जाहिर की।












